Recent Posts

9 साल के करियर में 16 फिल्में, 2019 बना था मिसेज मल्होत्रा के लिए टर्निंग पॉइंट, शादी के बाद...

28 जून, 2023
Kiara Advani Filmography: मुंबई. कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं. यह रोमांटिक ड्रामा 29 जून को रिलीज होगा. कार्तिक की बीते दिनों आई फिल्म 'शहजादा' और कियारा की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' इतनी सफल नहीं रही थी. ऐसे में दोनों के लिए यह फिल्म खास है. वहीं, कियारा के करियर की यह 17वीं फिल्म है. आइए, कियारा के करियर ग्राफ पर बात करते हैं.